Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 13 Mar 2023
Reader's View :124

क्या नेपाल में छिपा है उमेश पाल का हत्यारा और अतीक का बेटा असद

प्रयागराज : बसपा विधायक राजू पाल के गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की नृशंस हत्या के आरोपित अभी तक पुलिस की पहुच से दूर हैं. माना जा रहा है की हत्याकांड में शामिल अतीक का बेटा असद नेपाल पहुँच चूका है. उमेश पाल की हत्या में शामिल अन्य आरोपित भी सेफ हाउस में पहुंचकर पुलिस की पकड़ से दूर हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिह्नित अतीक के बेटे असद समेत पांच शूटर, बमबाज पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित है।

हत्या में शामिल साबिर के बारे में तो अभी प्रयागराज के आसपास ही होने का संदेह है, लेकिन असद के बारे में अनुमान है कि वह बिहार होते हुए नेपाल में किसी सेफ हाउस में पहुंच गया है।

गुजरात के साबरमती में भी माफिया अतीक के कुछ गुर्गों के छिपने की आशंका जताई गई है। एसटीएफ ने गुजरात पुलिस से भी उमेशपाल के हत्यारों को पकड़ने के लिए मदद मांगी है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें