Career with Us

यदि आप मीडिया के क्षेत्र में संवाददाता, पत्रकार, प्रेस फोटोग्राफर, फीचर राइटर के तौर पर अपना करियर शुरू करना चाहते हैं या फिर मीडिया के क्षेत्र में अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं तो आइये हमसे जुड़िये. हम आपको वास्तविक कार्य अनुभव के साथ प्रमाणपत्र भी प्रदान करेंगे.

Apprenticeship

यदि आपने जर्नलिज्म के क्षेत्र में अभी प्रवेश किया है और जर्नलिस्म में Apprenticeship करना चाहते हैं तो हम आपको एक मंच प्रदान कर सकते है. संवाद भारती को Apprentice के तौर पर अपनी सेवाए प्रदान करने पर हम आपको जर्नलिज्म क्षेत्र में कार्यानुभव का प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे. Apprentice के तौर पर हमारे साथ काम करने के लिए कृपया हमसे जुड़ें / सम्पर्क करें पर क्लिक करें और हमें मैसेज करें.

Correspondant

न्यायाधीश को भारत के प्रत्येक जिले, नगर, तहसील स्तर पर स्वैच्छिक रूप से सेवा प्रदान करने वाले वालंटियर तौर पर संवाददाताओं की आवश्यकता है. नियुक्त पाने वाले संवाददाताओं को न्यायाधीश की प्रबन्धक कम्पनी संवाद भारती की तरफ से प्रेस कार्ड और नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. संवाददाताओं को वर्तमान में किसी प्रकार का वेतन अथवा मानदेय दिए जाने की व्यवस्था नहीं है. र्नियुक्त किये गये संवाददाता अपने क्षेत्र की खबरों को त्वरित रूप से प्रकाशन योग्य बनाकर नई दिल्ली स्थित अथवा क्षेत्रीय कार्यालय को प्रेषित करेंगे व खबरों की विश्वसनीयता के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेवार होंगे. Correspondant के तौर पर हमारे साथ काम करने के लिए कृपया हमसे जुड़ें / सम्पर्क करें पर क्लिक करें और हमें मैसेज करें.

Citizen Journalist

न्यायाधीश की प्रबन्धक कम्पनी संवाद भारती ध्येय वाक्य "हर कण पत्रकार, हर क्षण पत्रकार" में विश्वास रखते हुए भारत के जागरूक नागरिकों को सिटिजन जर्नलिस्ट के रूप में न्यायाधीश से जुड़ने हेतु आमंत्रित करती है. सिटिजन जर्नलिस्ट के रूप में न्यायाधीश से जुड़ने वाले नागरिकों को न्यायाधीश पोर्टल की तरफ से प्रेस कार्ड प्रदान किया जायेगा. सिटिजन जर्नलिस्ट्स को किसी प्रकार का वेतन अथवा मानदेय दिए जाने की व्यवस्था नहीं है. सिटिजन जर्नलिस्ट्स के रूप में हमसे जुड़ने के इच्छुक नागरिकों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर 500/- रूपये भुगतान करनें होंगे. अगले वर्ष रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल शुल्क 300/- है. Citizen Journalist के तौर पर हमारे साथ काम करने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के पश्चात हमसे जुड़ें / सम्पर्क करें पर क्लिक करें और हमें मैसेज करें. हमारे बैंक खाते का विवरण जानने के लिए डोनेट करें पर क्लिक करें.

Advertisment