Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 13 Apr 2023
Reader's View :259
अतीक के शूटर बेटे असद और साथी गुलाम को यूपी STF ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed Encounter) को झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। अतीक अहमद के बेटे असद के साथ उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। असद और उसका साथी गुलाम प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए हैं।
बता दें कि दिल्ली से भागने के बाद असद और गुलाम यूपी बॉर्डर के पास एमपी में थे। वहीं से एसटीएफ ने दोनों का पीछा किया और झांसी में मुठभेड़ में दोनों मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान असद और गुलाम ने एसटीएफ पर फायर किए। 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सुलेम सराय में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्याकांड में वांछित माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का बेटा और पांच लाख का इनामी असद उसका साथी गुलाम गुरुवार को झांसी में एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हो गए। 24 फरवरी की वारदात के बाद असद सहित पांच अभियुक्तों पर पांच पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था। बताया गया है कि 15 दिन तक दिल्ली में पनाह लेने के बाद दोनों भाग निकले थे। मगर दिल्ली में पकड़े गए असलहा तस्कर और ड्राइवर से मिले सुराग के आधार पर डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार की टीम ने पूछताछ के बाद दोनों का पीछा किया और दोनों को मुठभेड़ में मार गिराया। 24 फरवरी को सुलेम सराय में जीटी रोड पर अधिवक्ता उमेश पाल और दो सरकारी गनर पर अतीक अहमद के बेटे असद, गुलाम, साबिर, अरमान और विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने ताबड़तोड़ गोली चलाई थी। तथा गुड्डू मुस्लिम ने बम मारे थे। उमेश पाल की हत्या के तीसरे रोज पुलिस ने शूटरों की कार के ड्राइवर अरबाज को नेहरू पार्क के जंगल मे मार गिराया था। कुछ दिन बाद एक और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान कौंधियारा इलाके में एसओजी के साथ एनकाउंटर में मारा गया था। विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.
अजय तिवारी Says |
Good 👍👍👍👍👍👍 |