Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 15 Apr 2023
Reader's View :533
अतीक और अशरफ की इलाहबाद मेडिकल कॉलेज में हत्या
प्रयागराज : अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई है. मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के लिए लाये जाने के समय तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी. मालूम हो कि जिस समय अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई, अतीक अहमद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहा था. किसी प्रश्न के जवाब में जैसे ही अतीक अहमद ने गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया हमलावरों में से एक ने अतीक के सर पर पिस्टल रख कर गोली दाग दी. पत्रकारों के वेश में थे हमलावर : वीडियों में दिख रही घटना में तीनो हमलावर पिस्टल से अतीक और अशरफ पर गोलिया दागते दिख रहे हैं. हमलावरों ने गले में प्रेस कार्ड भी डाल रखा था.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.