Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 07 Apr 2023
Reader's View :179

ट्रेन यात्रियों पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई थी आग, आरोपी शाहरुख़ न्यायिक हिरासत में भेजा गया

कोझिकोड: केरल के कोझिकोड में चलती ट्रेन में यात्रियों पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने का आरोपी शाहरुख सैफी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुंसिफ मजिस्ट्रेट जज ने कहा कि आरोपी शाहरुख सैफी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सा उपचार के अधीन रहेगा।

आरोपी शाहरुख सैफी को महाराष्ट्र एटीएस ने केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की सहायता से महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने आरोपी को केरल पुलिस को सौंप दिया। जांच एजेंसी का मानना है कि इस घटना के पीछे कोई आतंकी साजिश भी हो सकती है।

ट्रेन में आग लगाने का आरोपी शाहरुख दिल्ली के शाहीन बाग का रहने वाला है। मामले में केरल पुलिस ने शाहरुख के घरवालों से दिल्ली में पूछताछ भी की थी। पुलिस ने आरोपी के घर की भी गहन जांच पड़ताल की थी। आरोपित की मां के अनुसार केरल पुलिस शाहरुख के भाइयों को भी साथ लेजाकर पूछताछ की। मां जमीला ने बताया कि शाहरुख 12वीं तक पढ़ा है और नोएडा में बढ़ई का काम करता था। वह 31 मार्च से घर से गायब था, जिसके बाद उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट शाहीन बाग थाने में दर्ज कराई।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें