Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 29 Dec 2022
Reader's View :166
पंचतत्व में लीन हुईं हीराबा, नरेंद्र मोदी ने दी मुखाग्नि
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबा का निधन हो गया है। हीराबा का निधन शुक्रवार तड़के 3:30 अहमदाबाद के यू एन मेहता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ। हीराबा के निधन की सूचना प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी गई। हीराबा के निधन की सूचना मिलते ही पीएम मोदी अहमदाबाद को रवाना हो गए। गांधीनगर के श्मशान घाट पर हीराबा का अंतिम संस्कार किया गया और पीएम मोदीं ने माँ को मुखाग्नि दी। मां के अंतिम संस्कार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी वहां से रवाना हुए।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.