Written By :कीर्ति त्रिपाठी
Updated on : 23 Oct 2022
Reader's View :117

धनतेरस के दिन बाजारों में बढ़ी भीड़, लोगों ने जमकर की खरीदारी।

दिल्ली : धनतेरस के दिन देश भर में बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। इस दिन बर्तन, सोना चांदी, गणेश लक्ष्मी और सजावटी सामानों की दुकानों पर खास रौनक रही। भीड़ से बचने के लिए बहुत से लोगों ने सुबह बाजार खुलते ही बाजारों का रुख किया और जरूरी सामान खरीद कर घर लौट गए। इसके बावजूद शाम का समय बाजारों में काफी भीड़भाड़ का रहा।

कोरोना के बाद पहली बार लौटी रौनक: कोरोना के चलते बाजरो की जो रौनक खत्म हो गई थी वो धनतेरस के दिन बाजरो में लौटती दिखी। लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर खरीदारी के चलते दुकानदारों में भी जबरदस्त उत्साह दिखा। लड़ी, झालर की दुकानों पर तो बहुत सा सामान देखते ही देखते बिक गया। पटाख़ों पर प्रतिबंध के चलते पटाखे खुलेआम तो नहीं, लेकिन चोरी छुपे बिकते रहे। प्रतिबंध के कारण दुकानदारों ने दुगुने दामों पर बेचकर काफी मुनाफा कमाया।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें