Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 18 Jul 2022
Reader's View :474
बिहार में नुपुर शर्मा का स्टेटस देखने पर कन्हैयालाल के जैसे ही युवक को चाकुओं से गोदा
सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में नुपुर शर्मा का स्टेटस देखने पर एक युवक अंकित झा को चाकुओं से बुरी तरह गोद दिया गया. अंकित पर मुस्लिम युवको ने चाकू से उस वक्त हमला कर दिया जब घायल युवक अपने मोबाइल पर नुपुर शर्मा का स्टेटस लगाकर देख रहा था. हालाँकि पहले तो पुलिस ने इस मामले को नुपुर शर्मा से जोड़े जाने को गलत बताया था लेकिन बाद में घायल युवक का बयाँ आने के बाद हडकंप मच गया. मालूम हो कि नुपुर शर्मा का समर्थन करने के चलते ही इसके पहले उदयपुर में कन्हैयालाल और अमरावती में एक केमिस्ट की हत्या मुस्लिम अतिवादी तत्वों ने कर दी थी. पीड़ित पक्ष पर दबाव डालनें का पुलिस पर आरोप : अंकित के पिता ने मीडिया से बातें करते हुए बताया कि पुलिस ने उन पर दबाव बनाकर मनमाफिक मुकदमा लिखवा लिया. मुक़दमे में नुपुर शर्मा प्रकरण को पूरी तरह हटा दिया गया है. अंकित के पिता ने बताया कि वह हमलावरों में चार पांच लोगों को पहचानते हैं.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.