Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 01 Jul 2022
Reader's View :135
सुप्रीम कोर्ट की नूपुर शर्मा को फटकार,कहा कि अपनी टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगो
दिल्ली : नूपुर शर्मा को उनकी याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और कहा कि देश की सुरक्षा को उनकी टिप्पणी के चलते नुकसान हुआ है जिसके लिए नूपुर देश से मांफी मांगे। बताते चलें कि नूपुर शर्मा पर देश भर के कई राज्यों में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसे दिल्ली स्थानांतरित किये जाने के लिए ही नूपुर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है।
नूपुर का कहना है कि उनकी जान को खतरा होने के कारण वह विभिन्न राज्यों में पेशी के लिए नहीं जा सकती हैं। कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने इसी याचिका पर सुनवाई के दौरान नूपुर को फटकार लगाई है। कोर्ट ने नूपुर के वकील को अन्य हाई कोर्ट्स में जाने का सुझाव देते हुए याचिका को खारिज कर दिया जिसके बाद नूपुर शर्मा ने याचिका वापस ले ली। उदयपुर घटना के लिए नूपुर को जिम्मेवार माना : याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के लिए भी आश्चर्यजनक रूप से नूपुर शर्मा को ही जिम्मेवार माना है। बताते चलें कि टीवी डिबेट के दौरान ही नूपुर ने किसी मौलाना की बातों का जवाब देते हुए जो कुछ कहा उसे ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक ने काट छांट कर वायरल कर दिया था और इसी एडिटेड वीडियो ने देश भर का माहौल बिगाड़ दिया।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.