Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 29 Jun 2022
Reader's View :98
उदयपुर हत्याकांड : एन आई ए ने जाँच संभाली, पांच वक्त के नमाजी हत्यारों के तार पाकिस्तान से जुड़े मिले
उदयपुर : मंगलवार को टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद अब जबकि हत्या की जाँच राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने संभाल ली है, दोनों हत्यारों गॉस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज जब्बार के पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ रहा है. पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों और कट्टरपंथी संगठनों से भी इनके संपर्क की बात सामने आ रही है. इन्टरनेट बंद कर धारा 144 लागु की गई : जाँच के दौरान एन आई ए ने दस ऐसे मोबाइल नम्बर ट्रेस किये है जो पाकिस्तान से जुड़े हुए थे. दोनों हत्यारों गॉस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज जब्बार की इन नम्बरों से लगातार बात हो रही थी. राजस्थान के गृह मंत्री ने हत्यारों द्वारा पाकिस्तान में ट्रेनिंग लिए जाने की भी बात कही है. हत्यारों ने 2014- 15 में 45 दिनों का प्रशिक्षण पाकिस्तान में लिया था. पडोसी ने वायरल की थी कन्हैया की फोटो : कन्हैयालाल के मोबाइल से नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट के बाद कन्हैयालाल के पडोसी ने मुस्लिम समाज के ग्रुप में कन्हैयालाल की फोटो वायरल करते हुए लोगों से कहा था कि जहाँ भी कन्हैयालाल दिखे उसको जान से मार दो. इन सबकी जानकारी होनें के बाद भी पुलिस ने समुचित कार्यवाही नहीं की जिसके फलस्वरूप कन्हैयालाल की हत्या हो गई
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.