Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 27 Jun 2022
Reader's View :283
बेपरवाह जनता कोरोना के मामले बढ़ाने में लगी, देश में सक्रिय मामले लाख के पार
दिल्ली : देश भर में कोरोना के संदिग्ध मरीजो की तादात में बढ़ोत्तरी होने लगीं है और संदिग्ध मरीजो का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया है। ये तो रही देश भर के ।मरीजो की बात, दिल्ली में भी कोरोना के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है और अब तक कोरोना से संक्रमित छह मरीजो की मौत भी हो चुकी है। इन सबके बावजूद दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों, बस, ऑटो इत्यादि में सख्ती से मास्क को लागू नहीं किया जा रहा है।
यात्रियों से ठसाठस भरी बसों में इक्का दुक्का लोग ही मास्क लगाए दिखते हैं। यात्रियों को छोड़िए बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी बगैर मास्क के दिखते हैं। कुछ समय पहले बसों में तैनात मार्शल लोगों को मास्क पहनने के लिए बोलते भी थे लेकिन अब जबकि कोरोना के मामले दिल्ली समेत देश भर में बढ़ रहे है, उन्होंने भी लोगो को मास्क के लिए बोलना बन्द कर दिया है।
मेट्रो अभी भी है सुरक्षित : बसों की तुलना में मेट्रो से सफर करना सुविधाजनक होने के साथ अधिक सुरक्षित भी है। मेट्रो में बिना मास्क यात्रा करने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूले जाने के चलते लोग बिना मास्क के मेट्रो में यात्रा करने से बचते हैं।
नही चेते तो फिर से मचेगी तबाही : देश भर में कोरोना अभी रफ्तार पकड़ ही रहा है और यही समय है सतर्क होकर कोरोना से बचाव के उपाय करने का। कुछ बेहद साधारण से उपाय करके इस भयानक बीमारी को मात दी जा सकती है। 1.).भीड़ से परहेज कर सकते हैं तो करे अन्यथा भीड़भाड़ वाली जगह मास्क का प्रयोग करें। 2.) हाथों को नियमित तौर पर से साबुन या फिर से sanatiser से साफ करते रहें। कुछ भी खाने से पहले खास तौर।पर हाथों को साफ करें। 3.) नाक मुह और आंखों को स्पर्श करने से बचें।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.