Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 25 Jun 2022
Reader's View :421

गुजरात ATS ने मुंबई से तीस्ता सीतलवाड़ को गिरफ्तार किया

मुंबई :तीस्ता सीतलवाड़ के ऊपर सर्वोच्च अदालत द्वारा की गई तल्ख़ टिप्पणियों के बाद आज शनिवार को गुजरात ATS की टीम ने मम्बई से तीस्ता सीतलवाड़ लो हिरासत में ले लिया . सीतलवाड़ को हिरासत में लेने के बाद ATS उनको लेकर मुंबई के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन पहुंची. ATS की टीम तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ पर एक केस की छानबीन करने मुंबई पहुंची थी.

तीस्ता सीतलवाड़ की गिरफ़्तारी ऐसे वक्त हुई है जब सर्वोच्च अदालत ने गुजरात दंगों पर पीएम मोदी को मिलने वाली क्लीन चिट के खिलाफ जकिया जाफरी की याचिका को ख़ारिज करते हुए तीस्ता सीतलवाड़ पर कठोर टिप्पणियां की थी और तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ जाँच की जरूरत बताई थी. जस्टिस ए एम खानविलकर की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने नरेंद्र मोदी की क्लीन चिट को बरक़रार रखते हुए कहा था कि इस मामले में सह याचिकाकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने जकिया जाफरी की भावनाओं का शोषण किया.

आज ही केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ ने गुजरात दंगों से सम्बंधित गलत जानकारियां दी थी. तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ ने पुलिस को दंगो से सम्बंधित गलत जानकारी दी थी.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें