Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 30 May 2022
Reader's View :180
बारिश के साथ साथ आये तूफान ने बिगाड़ी दिल्ली की हालत, सड़को पर लगा भारी जाम
दिल्ली : तेज झंझावात के साथ आये भयंकर तूफान ने दिल्ली की हालत बिगाड़कर रख दी। तेज तूफान के कारण सैकड़ों की संख्या में पेड़ टूटकर सड़कों पर आ गिरे जिसके चलते सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। जाम के चलते गाड़ियां घंटों तक जहां की तहाँ खड़ी रह गईं। जिन सड़कों पर पेड़ों की संख्या ज्यादा थी उन सड़को पर लोगों को अन्य मार्गों की तुलना में जाम का ज्यादा सामना करना पड़ा।
बारिश के चलते सड़कों पर यहां वहाँ जल जमाव हो गया जिसने ट्रैफिक की रफ्तार को धीमा कर दिया और रही सही कसर तूफान के कारण सड़कों पर आ गिरे पेड़ों ने पूरी कर दी।
कई जगह ट्रैफिक पुलिस नदारद : अचानक आई इस आपदा से निपटने को दिल्ली पुलिस प्रशासन बिल्कुल भी तैयार नहीं था। वैसे देखा जाए तो ये स्वाभाविक ही है कि एक साथ हर जगह ट्रैफिक पुलिस पहुंच नहीं सकती । तो फिर जिन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान नहीं पहुंच सके वहां लोगों को दो से ढाई घंटे जाम में फंसे रहना पड़ा।
कई दिन लगेंगे व्यवस्था सुचारू होने में : जिस बड़ी तादात में पेड़ सड़कों पर गिरे पड़े हैं उन्हें हटाने में और मार्ग पर यातायात पहले जैसा चलाने में अभी कई दिन लग सकते है। ये कहा जा सकता है कि उन मार्गों में अभी दो तीन दिन यातायात सुचारू रूप से चलने की गुंजाइश अभी कम ही है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को साधुवाद : इस अप्रत्याशित आपदा से निपटने में जिस ततपरता, सजगता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ सामान्य पुलिस विभाग ने दिखाई उसके लिए समूचा डिपार्टमेंट बधाई का पात्र है। जिस ट्रैफिक जाम में आम इंसान के हाथ पांव फूल जाते हैं उस जाम से घिरे रहते हुए यातायात सुचारू करना एक चुनौती ही तो है इस चुनौती को स्वीकारना दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अच्छे से जानती है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.