Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 30 Apr 2022
Reader's View :409

काली माता मंदिर पर निहंगों का हमला, जिम्मेवार कौन

पटियाला।: शहर के सुप्रसिध्द काली माता मंदिर पर जिस प्रकार से सिख निहंगों ने धावा बोला और मन्दिर को नुकसान पहुँचाया वो बहुत चिंताजनक है। सिख निहंगों ने न सिर्फ मंदिर परिसर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया बल्कि पूजा सामग्री की दुकान करने वाले व्यक्ति को दुकान में घुसकर मारा पीटा।

पंजाब में सत्ता परिवर्तन के साथ आम आदमी पार्टी प्रदेश की सत्ता प्रतिष्ठा में प्रवेश करती है और उसी के साथ पहले से आर्थिक तौर पर जर्जर प्रदेश अव्यवस्था की भेंट चढ़ जाता है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सत्ता में आने के पहले ही प्रदेश में ईसाई मिशनरियों के द्वारा सिखों और हिंदुओं को भारी मात्रा में ईसाई बनाया जा रहा था और ये सब सत्ता में रही कांग्रेस के पूर्ण समर्थन से हो रहा था।

न्यायाधीश को प्राप्त वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह निहंग सिख मंदिर परिसर में तलवारें और डंडे लेकर घुसते जा रहे हैं और पत्थरों से मंदिर परिसर में लगे शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। परिसर में स्थित पूजा सामग्री की दुकान रखने वाले शख्स पर हुआ हमला भी वीडियो में साफ दिख रहा है। समय पर पुलिस न पहुचती तो शायद उस दुकानदार को ये निहंग जान से ही मार देते।

दुख और आश्चर्य इस बात पर है कि शक्ति स्वरूपा देवियो की सिख समुदाय भी पूजा अर्चना करता है तो फिर ये कौन लोग है जो सिखों जैसा पग धारण किये हुए तो हैं लेकिन उन्हें माता मंदिर से दिक्कत है।

सत्ता परिवर्तन के साथ ही प्रदेश में हिन्दू विरोधी , राष्ट्र विरोधी ताकतों ने अपने फन उठाने शुरू कर दिए हैं। इन देश विरोधी ताकतों का फन कुचलना बहुत जरूरी है नहीं तो देश का गौरव पंजाब को उडता पंजाब बनते देर नहीं लगेगी।

यदि आप न्यूज़ का वीडियो देखने में असमर्थ हैं तो यहाँ क्लिक करें Video Link

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें