Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 28 Apr 2022
Reader's View :358
शाहीन बाग से पकड़ी गई हेरोइन की बड़ी खेप, कैश भी बरामद
दिल्ली : NCA ने बड़ी कार्यवही करते हुए शाहीन बाग जामिया नगर स्थित एक घर से 50 किलोग्राम हेरोइन की खेप पकड़ने में सफलता हासिल की। बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 300 करोड़ है। हेरोइन के साथ NCB ने 30 लाख रुपये कैश भी बरामद किए है। इसी के साथ शाहीन बाग से ही 47 किलो अन्य मादक पदार्थ और नोट गिनने की मशीन भी पकडी गई है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रास्ते कच्चा माल भारत लाया जाता था और फिर इस कच्चे माल को परिष्कृत करके अन्य देशों को सप्लाई कर दिया जाता था।
NCB के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेस वार्ता में बताया कि NCB ने बहुत दिनों से ड्रग के इन सौदागरों पर निगाह रखी थी। मालूम हो कि बरामद हेरोइन फ्लिपकार्ट के पैकेट में पैक थी। तो क्या अब ड्रग तस्कर ड्रग को सुरक्षित रूप से इधर उधर भेजने के लिए फ्लिपकार्ट जैसी कम्पनियों का इस्तेमाल करने लगे है?
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.