Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 23 Apr 2022
Reader's View :398
भाजपा शासित राज्यों में समान आचार संहिता होगी लागू - अमित शाह
भोपाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भोपाल दौरे के दौरान भाजपा शासित राज्यों में समान आचार संहिता यानि कॉमन सिविल कोड लागू करने के संकेत दिए। भाजपा कार्यालय में अमित शाह ने कोर कमेटी के साथ बैठक की। मीटिंग में शाह ने कहा- CAA, राममंदिर, अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक के बाद अब बारी कॉमन सिविल कोड की है।
श्री शाह ने बताया कि कॉमन सिविल कोड को उत्तराखंड में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले लागू किया जाएगा।
कॉमन सिविल कोड क्या है - कॉमन सिविल कोके लागू होने से देश में शादी, तलाक, उत्तराधिकार, गोद लेने जैसे सामाजिक मुद्दे एक समान कानून के अंतर्गत आ जाएंगे। इसमें धर्म के आधार पर कोई कोर्ट या अलग व्यवस्था नहीं होगी। संविधान का अनुच्छेद 44 इसे बनाने की शक्ति देता है। इसे केवल केंद्र सरकार संसद के जरिये ही लागू कर सकती है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.