Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 22 Apr 2022
Reader's View :359
राजस्थान में अतिक्रमण हटाने के नाम पर 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर
अलवर :राजस्थान के अलवर जिले में अतिक्रमण हटाने के नाम पर 300 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया। इतना ही नहीं मंदिर में स्थापित शिवलिंग को भी कटर से काट दिया गया। गहलोत सरकार की इस कार्यवाही को राजस्थान भाजपा ने हिन्दू विरोधी करार देते हुए इस कार्यवाही का विरोध किया है।
मालूम हो कि हाल ही में दिल्ली के जहांगीरपुरी में MCD दिल्ली ने कबाड़ियों के अनाधिकृत कब्जे को मुक्त कराने के लिए बुलडोजर से कार्यवाही की थी। दिल्ली के जहांगीरपुरी में जिन निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया था वे सभी अवैध निर्माण थे जिन्हें बांग्लादेशियों ने सड़क किनारे कब्जा करके बना लिया था।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.