Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 14 Apr 2022
Reader's View :331

त्रिकुट रोपवे हादसे का हीरो जिसके साहस के हुए सभी कायल

देवघर : त्रिकुट पर्वत पर हुए रोपवे एक्सीडेंट में अपनी जान पर खेलकर ट्रॉली में फंसे दुसरो की जान बचाने वाले एक अनजाने मसीहा की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। यह बहादुर व्यक्ति उन चंद स्थानीय लोगों में शामिल है जिन्हें न कोई सरकारी आदेश मिला था और न तो उनका कोई अपना रोपवे के ट्रॉली में फंसा था।

हादसे के बाद घटनास्थल पर सेना, अर्धसैनिक बल और आईटीबीपी के जवान मौजूद थे जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर रोपवे में फंसे लोगों की जान बचाई वही कुछ स्थानीय लोगो ने भी इस रेस्क्यू आपरेशन में जी जान से सहयोग किया। मालूम हो कि जिस वक्त रोपवे का सैप टूटा, रोपवे का संचालन करने वाली कंपनी के लोग आफिस बंद करके भाग निकले लेकिन इसी कंपनी के कर्मचारी पन्नालाल सिंह ने ऐसे नाजुक वक्त में बहादुरी का परिचय दिया और घटनास्थल पर ही डटे रहे।पन्नालाल सिंह ने रविवार को रोपवे केबिन में फंसे लोगों को बचाने में योगदान दिया। रविवार की रात को अंधेरे में ही रोपवे के केबल पर लटककर 100 फीट दूर लटकते केबिन में फंसे लोगों तक खाना पानी पहुचाया। सारी रात रोपवे ट्रॉली पर ऊपर नीचे करते रहे और फंसे लोगों का हौसला बढ़ाते रहे। पन्नालाल सिंह कमर में रस्सा बांधकर केबिन नम्बर आठ में पहुंचे और वहां फंसे 4 लोगों को कुर्सी के सहारे नीचे पहुचाया।

सांसद ने करी तारीफ : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर पन्नालाल सिंह की फोटो शेयर करने के साथ पन्नालाल सिंह की काफी तारीफ भी की।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें