Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 13 Apr 2022
Reader's View :309
शादाब खान छेड़ता था छात्रा को, ACP नें पकड़ा तो गलत नाम बताकर गुमराह किया शादाब नें।
कानपुर: छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शादाब को ACP कर्नलगंज ने पकाढ़कर उससे पूछताछ की और आरोपी द्वारा गलत नाम बताक़र गुमराह किये जाने की कोशिश पर उसे थप्पड़ भी रसीद किये। प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज जाने वाली कानपुर निवासिनी को वहीं का रहने वाला शादाब लगातार 3 माह से छेड़ रहा था। शादाब के डर से छात्रा ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया था। जब लड़की के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की तो पुलिस ने उनसे प्राथमिकी लिखवाने को बोला। कचहरी के चक्कर काटने के डर से परिजनों ने मामले की रिपोर्ट नहीं लिखवाई। गुरुवार को ACP कर्नलगंज ने शादाब को पकड़ लिया तो शादाब ने अपना गलत नाम बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बाद में id में शादाब नाम लिखा होने पर उसका असली नाम पता चल सका। इस बात से गुस्साए एसीपी ने शादाब को सरेराह कई थप्पड़ जड़ दिए। स्वजनों द्वारा रिपोर्ट न लिखाने के चलते शादाब के ऊपर शांति भंग का मामला बनाया गया है। पुलिस ने बताया कि अगर आगे शादाब खान ने दोबारा ऐसी हरकत की तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.