Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 10 Apr 2022
Reader's View :278
राम नवमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग ने देश भर में किया कन्या पूजन
प्रयागराज : श्री राम नवमी के अवसर पर देश भर में हिन्दू घरो में कन्या पूजन किया गया. इस अवसर पर जगह जगह छोटी छोटी बच्चियां कन्या पूजन के निमित्त एक घर से दुसरे घर जाती रहीं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग ने भी देश भर में कन्या पूजन सम्पन्न किया. प्रयागराज में भी सेवा विभाग ने सामाजिक समरसता का सन्देश देते हुए नन्ही बच्चियों को माता का अवतार मानते हुए कन्या पूजन किया. बच्चियों को पंगत में बैठाकर भोजन कराया. यह कन्या पूजन ऐसी सेवा बस्तियों में आयोजित किया गया था जिन्हें अनजाने में ही दलित बस्ती कहा जाता है.
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने अनुषांगिक संगठन सेवा भारती के माध्यम से हिन्दू समाज के भीतर व्याप्त छुआ छुत जैसी कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करता रहा है. इस प्रयास का सुखद परिणाम यह रहा कि हिन्दू समाज के भीतर दलित कहा जाना वाला यह वर्ग आज खुद को समाज से जुदा हुआ मानने लगा है. प्रयागराज में आयोजित इस कार्यक्रम में पुराना कटरा क्षेत्र के सभासद आनंद अग्रवाल, सेवा विभाग कार्यकर्ता सौरभ सक्सेना, सेवा विभाग के प्रान्त स्तर के अधिकारी श्री नागेन्द्र जायसवाल के साथ समाज के अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे. अन्य वीडियो लिंक
वीडियो लिंक १
वीडियो लिंक 2
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.