Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 10 Apr 2022
Reader's View :356
पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ हो सकते हैं पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री
इस्लामाबाद : पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में चला आ रहा सियासी घमासान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के वोटिंग के साथ खत्म हो गया। तमाम कोशिशों के बावजूद इमरान खान अपनी सरकार बचाने में नाकाम रहे और इस प्रकार उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड सकता है। संसदीय परंपरा के मुताबिक सोमवार को नेशनल असेंबली नए प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी। चर्चा के अनुसार पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं। नए प्रधानमंत्री शाहबाज के लिए चुनौतियों अभी कम नहीं हुई हैं। पाकिस्तान जिस प्रकार की परिस्थितियों से गुजर रहा है उसे देखते हुए होने वाले किसी भी नए प्रधानमंत्री के समक्ष देश की आंतरिक और वाह्य चुनौतियों की भरमार होगी। आर्थिक मोर्चे पर भी उनकी चुनौतियां विकराल है। देखना ये है कि आर्थिक रूप से तंग हो चुके पाकिस्तान को उबारने के लिए नए प्रधानमंत्री के पास क्या रोडमैप है? पाकिस्तान की राजनीति में फौज एक बड़ा फैक्टर है, ऐसे में यह अहम होगा कि वह सेना के साथ किस तरह से संतुलन स्थापित करते हैं।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.