Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 04 Apr 2022
Reader's View :336

गोरखनाथ मन्दिर में घुसने से रोका तो बांके से मारकर सुरक्षा कर्मियों को किया घायल।

गोरखपुर :.एक सनसनीखेज घटनाक्रम के चलते गोरखनाथ मंन्दिर के आस पास काफी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हुआ यूं कि अलीगढ़ के रहने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी नें पहले तो अल्लाहू अकबर का नारा लगाया और फिर मंदिर में घुसने लगा। अल्लाहू अकबर का नारा लगाकर गोरकगनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहे अलीगढ़ निवासी मुस्लिम युवक को मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने जब रोकने का प्रयास किया तो युवक ने उन्ही सुरक्षा कर्मियों पर तेज धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इसके चलते काफी अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। हमले के चलते सिपाही गोपाल गौड़ और अनिल पासवान बुरी तरह घायल हो गए। हालांकि बाद में इस जेहादी को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए हमलावर मुस्लिम युवक का कहना है कि वह चाहता था कि पुलिस उसे गोली मार दे।

डासना मन्दिर में भी घुसने का प्रयास करते हैं जेहादी :- हिंदुओं से नफरत करने वाले जेहादी तत्व गाजियाबाद स्थित डासना मन्दिर में इसी प्रकार से घुसने का कई बार प्रयास कर चुके है। यहां पर हमारे सुधी पाठकों को बताते चलें कि आज की गोरखनाथ मंदिर की घटना की तर्ज पर डासना मन्दिर में घुसकर वहां रहने वाले सन्तों पर भी हमला किया जा चुका है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें