Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 29 Mar 2022
Reader's View :364

कश्मीर फाइल्स को प्रोमोट करने वाले कृष्णा नारियल वाले को मिली जान से मारने की धमकी

बल्लबगढ़: बल्लबगढ़ स्थित के सेक्टर दो हुड्डा मार्किट में नारियल का ठेला लगाने वाले कृष्णा को कश्मीर फाइल्स मूवी को प्रोमोट करने करने के चलते फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी की कॉल करने वाले का कहना है कि अगर कृष्णा ने कश्मीर फाइल्स मूवी के टिकट दिखाकर फ्री नारियल पानी देने वाला बोर्ड नहीं हटाया तो उसको गंभीर परिणाम भुगतने होने और उसको हमेशा के लिए गायब कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर दो की हुड्डा मार्किट में नारियल का ठेला लगाने वाले कृष्णा ने अपने ठेले पर एक बैनर लगा रखा है जिसमे लिखा है कश्मीर मूवी का टिकट लाओ, पानी वाला नारियल फ्री ले जाओ। कृष्णा के ठेले की फोटो दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। बस इसी के बाद 28 मार्च को दिन भर में तीन से चार बार कृष्णा के फोन पर धमकियां आने लगीं।

क्या था कॉल में : कॉल करने वाले ने बोला कि क्यों हमारे कम्युनिटी को बदनाम कर रहे हो। अगर दो दिन के अंदर ये बैनर नहीं हटाया और लोगों को कश्मीर फाइल्स मूवी के टिकट के बदले फ्री नारियल पानी देना बंद नहीं किया तो ऐसे गायब कर दिए जाओगे कि पता नहीं लगेगा कहाँ गये।

इस बाबत पुलिस में सूचना देने के लिए कृष्णा जब सेक्टर दो की पुलिस चौकी गए तो चौकी खाली पड़ी थी और पुलिस कर्मी नदारद। इसके चलते कृष्णा अपनी शिकायत भी नही दर्ज करवा सके।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें