Written By :ममता तिवारी
Updated on : 28 Mar 2022
Reader's View :233

चाकलेट/टाफी में जहरीला पदार्थ मिलाकर 04 बच्चों की मृत्यु कारित करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर 27 मार्च! जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हत्या के अभियोग में नामजद तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

विदित है कि 23 मार्च को जिले के थाना कसया पर वादी रसगुल्ला पुत्र जगदेव साकिन ग्राम सिसई गुरमिया लाठौर टोला कुड़वा दिलीपनगर द्वारा थाना स्थानीय पर खुद के बच्चों मंजना उम्र 05 वर्ष, स्वीटी उम्र 03 वर्ष व पुत्र समर उम्र 02 वर्ष व भाई की लड़की का पुत्र आयुष उम्र 05 वर्ष द्वारा घर के अहाते में फेके गये टाफी को खा लेने से हो गयी थी! मृत्यु के संबंध में मुल्जिमान प्रेम प्रसाद पुत्र जोगिन्दर प्रसाद ,. बाला पुत्र जोगिन्दर तथा चाबस पुत्र राजबली साकिनान सिसई गुरमिया लाठौर टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर के विरुद्ध तहरीर देकर मु0अ0सं0 171/2022 धारा 302/328/506/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा तत्काल पुलिस की तीन टीमें गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिये थे ! जिसके क्रम में टीमें लगातार साक्ष्य संकंलन कर रही थी। पर्याप्त साक्ष्य संकंलित करते हुए आज रविवार को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा घटना में सम्मिलित नामजद अभियुक्तगण प्रेम प्रसाद पुत्र जोगिन्दर प्रसाद , बाला पुत्र जोगिन्दर तथा चाबस पुत्र राजबली उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!

उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगणों द्वारा वादी मुकदमा रसगुल्ला के परिवार से पुरानी रंजिश को लेकर चाकलेट/टाफी में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसके घऱ के अहाते मे रख दिया गया था! जिसको उपरोक्त बच्चों द्वारा खा लिया गया था जिससे उक्त चारों बच्चों की मृत्यु हो गयी थी।अभियुक्तों के ऊपर एनसीआर नं0 814/2014 धारा 427/504/506 भादवि बनाम प्रेम प्रसाद थाना कसया जनपद कुशीनगर, मु0अ0सं0 247/13 धारा 323/504/506 भादवि थाना कसया थाने में दर्ज किया गया है!

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 अनिल कुमार उपाध्याय थाना कसया , उ0नि0 रविभूषण राय , का0 कमलेश कुमार , का0 शेर बहादुर सिंह शामिल रहे!

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें