Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 21 Mar 2022
Reader's View :231
जनता के लिए खोला गया आश्रम अंडरपास, मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत
दिल्ली : काफी समय से प्रतीक्षारत आश्रम अंडरपास को सवारियों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। बदरपुर की तरफ से मथुरा रोड पर आने वाले वाहन आश्रम चौक के ट्रैफिक जाम में फंसे बिना ही भोगल के तरफ से होते हुए आगे जा सकेंगे। हालांकि अंडरपास से निकलने के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहन जिस स्टैंड पर रुकेंगे उसका स्थान निर्धारण अभी नही हुआ है। इसे देखते हुए हो सकता है कि अंडरपास को ट्रायल के लिए खोला गया हो। बहरहाल जब भी यह अंडरपास जनता के लिए पूरी तरह से पूरी तरह से खोल दिया जाएगा, आश्रम चौक पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जायेगी।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.