Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 17 Mar 2022
Reader's View :222
होली के मौके पर आखिरी दिन भी बाजार में रही चहल पहल, लोग खरीदारी में जुटे।
दिल्ली : होली के मौके पर आखिरी दिन भी बाजार लोगों से भरे रहे। दिन भर लोगों ने जमकर खरीदारी की। पूजा के सामान से लेकर बच्चों के लिए नए कपड़े, गुझिया पापड़ बनाने की सामग्री के साथ रेडीमेड पापड़ गुझिया की भी खूब बिक्री हुई। बच्चों में रहा खास उत्साह : होली की खरीदारी के लिए अपने माता पिता के साथ बाजार पहुंचे बच्चों में भी रंगों, पिचकारियों को लेकर खासा उत्साह दिखा। रंग बिरंगे गुब्बारे से लेकर तरह तरह की आकर्षक पिचकारियों से दुकानी सजी रहीं और लोग खरीदारी करते रहे। भारतीय पिचकारियों रंगों की मांग : पिछले साल की ही तरह इस साल भी जहां लोगों में भारतीय रंगों और पिचकारियों की मांग दिखी वहीं दुकानदारों ने भी भारत में बने रंग गुलाल और पिचकारी दुकान पर सजा रखे थे।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.