Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 10 Mar 2022
Reader's View :294
यूपी में भाजपा समर्थकों के बीच उत्साह, विजय उत्सव मनाने की तैयारियां जोरों पर
प्रयागराज : देश के पांच राज्यों में होने वाले मतदान के बाद होने वाली वोटों की गिनती के बीच में ही राजनैतिक दलों की विजय या पराजय साफ तौर पर समझ आने लगी है। मालूम हो कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने की बात तय हो चुकी है वही अन्य चार राज्यों यूपी, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भाजपा के हाथ में सत्ता की चाबी आने की बात सामने आ रही है। इस चुनाव में बड़े बड़े दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ा है। यूपी में दोबारा से भाजपा के सत्ता में आने की खुशी इसके समर्थकों में साफ तौर पर देखी जा सकती है। हालांकि अभी वोटों की गिनती आधी ही हुई है लेकिन फिर भी भाजपा समर्थकों ने अभी से ढोल ताशे नगाड़े का इंतजाम शुरू कर दिया है। बहुत सी जगहों में तो लोगों का मुंह मीठा कराने के लिए मिठाई बनाई जा रही है ताकि अंतिम परिणाम आने के बाद यह मिष्ठान का वितरण किया जा सके।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.