Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 10 Mar 2022
Reader's View :311
एमएसएमई इनोवेटिव स्कीम की लॉन्चिंग की गई। नवीन उद्यमियों को होगी सहूलियत
दिल्ली : नवीन औद्योगिक गतिविधयों को बढ़ावा देने हेतु विकसित एमएसएमई इनोवेटिव स्कीम को विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्रालय के मंत्री श्री नारायण राणे के कर कमलों द्वारा लॉन्च किया गया। एमएसएमई इनोवेटिव स्कीम को नई दिल्ली स्थित निर्माण भवन में कार्यरत नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर की टीम द्वारा सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर श्री शुभेंदु कुमार के कुशल नेतृत्व में विकसित किया गया है। एमएसएमई इनोवेटिव स्कीम के अंतर्गत डिज़ाइन, इन्क्यूबेशन,आईडिया हैकेथन और आईपीआर को एक ही प्लेटफार्म प्रदान किया गया है ताकि नवीन उद्यमी सिर्फ एक ही प्लेटफार्म पर आकर अपने तमाम उद्देश्यों को पूरा कर सकें। क्या है एमएसएमई-इनोवेटिव : एमएसएमई-इनोवेटिव इनक्यूबेशन, डिज़ाइन और आईपीआर वर्टिकल का समामेलन है। बेहतर तालमेल और उच्च दक्षता के लिए नवीन गतिविधियों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए इन कार्यक्षेत्रों को क्रमिक रूप से और समानांतर रूप से एक एकल सूत्रीकरण में एकीकृत किया जाएगा। यह नवोन्मेष गतिविधियों के लिए एक हब के रूप में कार्य करेगा जो विचारों के विकास को व्यवहार्य व्यवसाय प्रस्ताव में मार्गदर्शन और मार्गदर्शन करेगा जो सीधे एमएसएमई / समाज को लाभान्वित कर सकता है और सफलतापूर्वक विपणन किया जा सकता है। कार्यक्रम में अपने विचार प्रकट करते हुए नारायण राणे नें नवीन उद्यमियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनका आह्वान किया कि ये उद्यमी कोविड के चलते बंद पड़े चीन के उत्पादों के उत्पादन के लिए अपने देश में ही प्रयास करें। श्री नारायण राणे नें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एमएसएमई मंत्रालय से क़ाफी उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के अनुसार हमारे उद्यमियों के प्रयास से ही हमारा देश विकसित देशों की श्रेणी में आ सकता हैं। जॉइंट सेक्रेटरी श्री आतिश सिंह ने समापन सम्बोधन में उपस्थित गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.