Written By :ममता तिवारी
Updated on : 23 Feb 2022
Reader's View :213

बूथ विजय अभियान के तहत घर-घर वोटर्स पर्ची पहुंचाने के निर्देश दिए

कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल मंगलवार को कसया स्थित एक होटल में जिले की सभी विधानसभाओं के प्रभारी, विस्तारक और प्रवासियों के साथ बैठक करके जनपद के चुनावी माहौल की समीक्षा कर चुनाव जीतने का माइक्रो मैनेजमेंट समझाया।

सुनील बंसल ने कहा कि बीते तीन चरणों के मतदान से यह स्पष्ट हो गया है कि माहौल अपने पक्ष में है। पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है, मगर अति आत्मविश्वास से बचना होगा।सुनील बंसल ने बैठक में पिछले चुनाव की तुलना में प्रत्येक बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के टिप्स भी दिए साथ ही संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी।

इस अवसर पर सुनील बंसल ने कहा कि पुराने परम्परागत तरीकों से चुनाव नहीं लड़ना है। चुनाव प्रचार को हाईटेक करने के तौर तरीके समझाए। कहा कि सोशल मीडिया और आईटी विभाग की चुनाव प्रचार में सर्वाधिक भूमिका है। बूथ विजय अभियान के तहत घर-घर वोटर्स पर्ची पहुंचाने के निर्देश दिए। जनता और मतदाताओं से सम्पर्क बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बूथ और पन्ना प्रमुखों को चुनाव का स्तम्भ बताया। बन्द कमरे में हुई मैराथन बैठक में उन्होंने सभी लोगों से एक एक कर सुझाव भी मांगा और सभी सुझावों पर तत्काल अमल लाने की बात भी कही।

समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र सिंह, जिला प्रभारी रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र, कुशीनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पी०एन० पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही, अखिलेश मिश्र, जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, सतीश मणि त्रिपाठी, जिला प्रवासी रमेश श्रीवास्तव, मिथिलेश तिवारी, जिला महिला प्रवासी अमृता भूषण राठौर, विधानसभा विस्तारक रवि प्रकाश पाण्डेय कुशीनगर, आर्यन सिंह फाजिलनगर,शुभम शंकर पाण्डेय तमकुहीराज,ॠषभ महाजन पडरौना, अविनाश पाण्डेय खड्डा, विश्वनाथ विश्वकर्मा रामकोला और अनूप गुप्ता हाटा के साथ गैर प्रान्तों से आए सभी प्रवासी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे!

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें