Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 27 Dec 2021
Reader's View :528

महाराष्ट्र सरकार कालीचरण बाबा पर करेगी कार्यवाही, मंत्री नवाब मलिक ने पेश किया था कार्यवाही का प्रस्ताव

मुंबई: महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार धर्मगुरु कालीचरण महाराज के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी। कालीचरण महाराज पर यह कार्रवाई महात्मा गांधी पर की गई उनकी अभद्र टिप्पणी के कारण की जाएगी। मालूम हो कि अपने शिव स्तोत्र के लिए कालीचरण महाराज चर्चित हुए हैं। कालीचरण महाराज द्वारा कथित रूप से रायपुर की धर्मसंसद में महात्मा गांधी के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या करनेवाले नाथूराम गोडसे की प्रशंसा भी की थी।

सोमवार को मंत्री नवाब मलिक ने महाराष्ट्र विधानसभा में कालीचरण महाराज के इस वक्तव्य के विरुद्ध उनपर सख्त कार्रवाई किये जाने का प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पेश करते हुए नवाब मलिक ने हिन्दू संत कालीचरण महाराज को फर्जी बाबा बताया और कहा कि इंटरनेट मीडिया पर फर्जी बाबा का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह महात्मा गांधी के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं।

नवाब मलिक ने कहा कि कोई महात्मा गांधी की विचारधारा का विरोधी हो सकता है, लेकिन उनके हत्यारों की प्रशंसा कैसे की जा सकती है ? यह काम पिछले सात साल (यानी भाजपा सरकार आने के बाद) से किया जा रहा है। नाथूराम गोडसे के मंदिर बनवाए जा रहे हैं। हमें ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मलिक के अनुसार फर्जी बाबा ने यह बयान चाहे जहां (रायपुर में) दिया हो, लेकिन वह अकोला के रहनेवाले हैं। उनपर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी कालीचरण महाराज के बयानों की निंदा की। विधानसभा में सभी पक्षों को सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आश्वासन दिया कि सरकार कालीचरण महाराज के बयान मंगवाकर सुनेगी, फिर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कालीचरण महाराज के विरुद्ध रायपुर में भी एक आपराधिक मामला दर्ज किया जा चुका है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें