Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 23 Dec 2021
Reader's View :352
ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण के चलते कारण मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा
भोपाल: कोरोना के दोबारा से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने 36 दिनों (17 नवंबर) बाद आज यानि गुरुवार से समूचे प्रदेश भर में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया है।यह रात्रि कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए प्रभावी होगाक। इस दौरान लोग जरूरी काम से ही घर से निकल सकेंगे। जनता के नाम संबोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरवार को रात्रिकालीन कफ्र्यू की घोषषणा करते हुए कहा कि फिलहाल स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे, पर शारीरिक दूरी का क़़डाई से पालन करना होगा। ज्ञात हो कि गुरवार को प्रदेश में कोरोना के 30 नए प्रकरण सामने आए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि ओमिक्रोन के रूप में कोरोना देश के 16 राज्यों में आ चुका है। पिछले अनुभव बताते हैं कि पहली व दूसरी लहर ऐसे ही आई। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली में एक हफ्ते से प्रकरण बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषषय हैं। इन राज्यों से मध्य प्रदेश में लोगों का आना--जाना लगा रहता है। पिछली दोनों लहर में महाराष्ट्र एवं गुजरात में प्रकरण ब़़ढने के बाद मध्य प्रदेश में सामने आना शुरू हुए। वहीं इंदौर और भोपाल से प्रदेश में संक्रमण की शुरआत हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमिक्रोन तेजी से फैलता है। इंग्लैंड में एक लाख, अमेरिका में ढाई लाख प्रकरण रोज आ रहे हैं। मुझे यही सचेत होने का सही समय लगा। तेजी से संक्रमण न फैले, इसलिए सभी आवश्यक उपाय करें। भारत सरकार ने भी गाइडलाइन जारी की है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.