Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 04 Dec 2021
Reader's View :249

देश में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का चौथा केस मुंबई में सामने आया, बी एम सी सतर्क

दिल्‍ली : देश में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट चौथा मामला मुंबई से सामने आया हैं जबकि तीसरा केस गुजरात के जामनगर से था। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने बताया कि दुबई, दिल्ली के रास्ते दक्षिण अफ्रीका से मुंबई पहुंचने वाला महाराष्ट्र का शख्‍स ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। वहीं दूसरी ओर गुजरात में ओमिक्रोन का पहला मामला जामनगर में सामने आया जिसमे जिम्बाब्वे से आया एक व्यक्ति ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था।

गुजरात के स्वास्थ्य आयुक्त जय प्रकाश शिवहरे ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि जिम्बाब्वे से 28 नवंबर को गुजरात के जामनगर पहुंचे 72 साल के एक शख्सको ओमिक्रोंन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। पूर्व में कर्नाटक में दो लोगों को ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया था।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक जामनगर में Omicron का मामला सामने आने के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक उच्च स्तरीय बैठक के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा की। इसी के साथ उन्होंने ओमिक्रोन के संबंध में केंद्र सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।

दुसरे देशों से आने वालों के लिए बीएमसी ने सख्‍त की पाबंदियां : मायानगरी मुंबई में ओमिक्रोन का मामला सामने आने के फौरन बाद बृहन्मुंबई नगरपालिका परिषद (बीएमसी) ने जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए सात दिनों का होम क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है। होम क्वारंटाइन के दौरान बीएमसी के कर्मचारी दिन में पांच बार फोन कर यात्री के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे।

हमारे पाठकों को बता दें कि कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 8,603 नए मामले मिले हैं, 415 मौतें हुई हैं और सक्रिय मामलों में भी मामूली गिरावट आई है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 127.38 करोड़ डोज लगी है। इसमें 79.97 करोड़ पहली और 47.40 करोड़ दूसरे डोज शामिल हैं।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें