Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 03 Dec 2021
Reader's View :436

फ्री स्मार्ट फोन और टैबलेट योजना 2021 - अगले सप्ताह से शुरू होगा वितरण

लखनऊ: यूपी सरकार की महत्वाकंशी फ्री स्मार्ट फोन और टैबलेट योजना 2021 के धरातल पर उतरने का समय शुरू हो चुका है। निश्शुल्क स्मार्ट फोन और टैबलेट का इंतजार कर रहे युवाओं के सपने बहुत जल्द पूरे होने वाले हैं। अंदरूनी सूत्रों के अनुसार योगी सरकार दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह से फोन और टेबलेट्स का वितरण शुरू करा देगी। स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण करने के लिए डीजी शक्ति नाम से पोर्टल बनाया गया है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द लांच करेंगे। इसी डीजी शक्ति पोर्टल की सहायता से स्मार्ट फोन और टैबलेट के वितरण के साथ भविष्य में छात्रों को पढ़ाई के लिए उपयोगी सामग्री भी उपलब्ध कराइ जाएगी।

कैसे होगा स्मार्ट फोन और टेबलेट्स का वितरण :सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्मार्ट फोन और टेबलेट्स प्राप्त करने के लिए छात्रों को कहीं भी पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। पंजीकरण से लेकर स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण तक पूरी व्यवस्था निश्शुल्क है। कालेजों द्वारा विश्वविद्यालय को दिये जा रहे छात्रों के डेटा की फीडिंग विश्वविद्यालय द्वारा हो रही है। सोमवार तक करीब 27 लाख छात्रों का डेटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। शेष अन्य छात्रों के डेटा फीडिंग की प्रक्रिया चल रही है।

सूत्रों के अनुसार स्मार्ट फोन और टैबलेट की खरीद के लिए जेम पोर्टल पर 4700 करोड़ का अब तक का सबसे बड़ा टेंडर जारी किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर यानी इसी माह के पहले हफ्ते तक वर्क आर्डर जारी होगा और दूसरे सप्ताह से वितरण होगा।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें