Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 03 Dec 2021
Reader's View :344

देश में बदने लगी सक्रिय मामलों की संख्या, सक्रिय मामले पहुंचे एक लाख के करीब

दिल्ली : कोरोना की तीसरी लहर के आगमन की आशंका के बीच देश में सक्रिय मामलों के साथ ही नए मामलों में भी वृद्धि होने लगी है। कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार दूसरे दिन वृध्दि देखी गई है और इनकी संख्या एक बार फिर एक लाख के करीब पहुंच गई है। इसी के संक्रमण के नए मामले भी देश में बढ़ रहे हैं। कर्नाटक में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित दो लोगों का पता चलने के बाद इस पर रोकथाम के लिए राज्‍य सरकार ने शुक्रवार सख्‍त पाबंदियों की घोषणा की है। घोषणा के अंतर्गत मॉल, सिनेमा हॉल या थिएटर में दाखिल होने के लिए कोविड रोधी वैक्‍सीन की दोनों डोज लेनी अनिवार्य कर दी गई है।

देश में 24 घंटे में 73.67 लाख लोगों को टीका लगाया जा चूका है वही पिछले 24 घंटे में 9,216 नए मामले सामने आये हैं। देश में कुल सक्रिय मामले 99,976 हैं और कुल टीकाकरण की संख्या 126.48 करोड़ है। देश के सर्वाधिक साक्षर राज्य केरल से से अकेले ही 320 मौतें रिकॉर्ड की गई हैं ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किये गये बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 213 की वृद्धि हुई है और इनकी कुल संख्या 99,976 हो गई है जो कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण के 9,216 नए मामले मिले हैं और 391 लोगों की जान भी गई है, जिसमें 320 मौतें अकेले केरल से हैं। केरल में पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी किया जा रहा है। सुखद और संतोषजनक बात यह है कि मरीजों के उबरने की दर सुधर रही है और मृत्युदर स्थिर बनी हुई है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीच बनी हुई है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें