Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 19 Nov 2021
Reader's View :337
पार्टी से नाराज चल रहे वरुण गांधी के टीएमसी में शामिल होने की संभावना
कोलकाता: पिछले कुछ दिनों से भाजपा से नाराज चल रहे भाजपा सांसद वरुण गांधी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो सकते है। उनके टीएमसी में शामिल होने की प्रबल सम्भावना राजनैतिक विश्लेषकों नें की है। अगले हफ्ते टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के दौरान वरुण गांधी के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने के बाबत बात आगे बढ़ सकती है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, जेडीएस से बसपा में शामिल हुए सांसद दानिश अली भी टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। पाठकों को बता दें कि गौरतलब है कि मां मेनका गांधी और वरुण को भाजपा की राष्ट्रीय कार्य समिति में जगह नहीं मिलने के चलते वरुण गांधी भाजपा से खासे नाराज चल रहे हैं। टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, अब वरुण भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। वरुण गांधी महात्मा गांधी की जयंती पर नाथूराम गोडसे के खिलाफ मुखर हुए थे और इन्होंने ही हाल में लखीमपुर हिंसा की भी निंदा की थी।। लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया था। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हाल ही में बाहर किए गए वरुण गांधी किसान आंदोलन को लेकर लगातार सरकार को घेर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा व गोवा के बाद तीन और राज्यों उत्तर प्रदेश, असम व मणिपुर में अपने सांगठनिक विस्तार की तैयारी कर रही है और इसी के तहत उन राज्यों से तृणमूल में शामिल हुए विभिन्न दलों के नेताओं को राज्ययसभा भी भेजा जा सकता है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फलेरियो, दिवंगत दिग्गज कांग्रेस नेता कमलापति त्रिपाठी के पौत्र राजेशपति त्रिपाठी और उनके बेटे ललितेशपति त्रिपाठी, फिल्म अभिनेत्री नफीसा अली, टेनिस स्टार लिएंडर पेस भी तृणमूल में शामिल हुए।
गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्होंने लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गन्ना का मूल्य बढ़ाने की मांग की थी। अब किसानों के पक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का वीडियो ट्वीट कर वरुण गांधी ने लिखा है कि बड़े दिलवाले नेता थे अटलजी। उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र किया है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.