Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 13 Nov 2021
Reader's View :287
त्रिपुरा हिंसा के विरोध में मुस्लिमों ने पहले निकाला मार्च और बाद में की जमकर हिंसा और तोड़फोड़
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के अमरावती में त्रिपुरा हिंसा के विरोध में रजा अकादमी ने शांति मार्च के नाम पर जुलुस निकाला और बाद में जुलुस में शामिल मुस्लिम उपद्रवियों की भीड़ ने शहर में जमकर हिंसा और तोड़फोड़ की. नांदेड में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव भी किया जिसमे जिले के एस एस पी और एक पुलिस इंस्पेक्टर घायल हो गये. मालूम हो कि दो हफ्ते हुई त्रिपुरा हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र के तीन शहरो नांदेड, अमरावती और मालेगांव में जमकर हिंसा और तोड़फोड़ की गई. त्रिपुरा हिंसा के विरोध में पहले मार्च निकाला गया और उसके बाद मार्च में शामिल लोगों ने इन तीन शहरों में जमकर हिंसा, आगजनी और पत्थरबाजी की. महाराष्ट्र के तीन शहरो नांदेड, अमरावती और मालेगांव में हजारों की संख्या में मुस्लिम प्रदर्शनकारियों की भीड़ सडको पर उतर आई थी बाद में इसी भीड़ ने हिंसा को अंजाम दिया. ख़ुफ़िया तंत्र हुआ नाकाम : महाराष्ट्र में हुई इस हिसा की ख़ुफ़िया जानकारी प्रदेश के ख़ुफ़िया विभाग को पहले से न होना गंभीर चिंता का विषय है. त्रिपुरा में जो कुछ हुआ उसके बारे में त्रिपुरा पुलिस का अपना पक्ष है लेकिन जिस तरह से अफवाहों के आधार पर ही हजारों की भीड़ ने महाराष्ट्र के इन तीन शहरों में जमकर उत्पात मचाया उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि ये सारी हिंसा दिल्ली दंगों की तरह ही पूर्व नियोजित थी.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.