Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 09 Nov 2021
Reader's View :348

किसान मोर्चा का ऐलान - 29 नवंबर को संसद तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान

दिल्ली: कृषि कानूनों का विरोध कर रही संयुक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद कहा है कि वह संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से अंत संसद तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें कई निर्णय लिए गए। संयुक्त किसान मोर्चा ने फैसला किया कि 26 नवंबर को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से दिल्ली के सभी मोर्चों पर भारी भीड़ जुटाएगी।

मीटिंग के बाद मोर्चा के नेताओं ने कहा कि 29 नवंबर से दिल्ली में संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में हमने निर्णय लिया कि 29 नवंबर से संसद सत्र के अंत तक 500 चयनित किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में हर दिन संसद भवन जाएंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा ने फैसला किया है कि मुंबई के आजाद मैदान में 28 नवंबर को संयुक्त शेतकारी कामगार मोर्चा (एसएसकेएम) के बैनर तले महाराष्ट्र के 100 से अधिक संगठनों की तरफ से संयुक्त रूप से एक विशाल किसान-मजदूर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

मालूम हो कि 26 नवंबर को कृषि कानून विरोधी प्रदर्शन के एक साल पूरे होने जा रहे हैं। पिछले साल 26 नवंबर को प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा में प्रवेश किया था और अगले दिन कुंडली बार्डर पर जीटी रोड जाम कर धरने पर बैठ गए थे। वहीं गाजीपुर बार्डर पर भी राकेश टिकैट की अगुवाई में आंदोलनकारी धरने पर बैठे हैं।

धरने दे रहे किसान नेताओं की मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों नए कृषि कानून को रद किया जाए। इसको लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन सभी पक्षों में सहमति नही बन पाने के कारण हर बार बातचीत असफल रही। मोर्चा के नेताओं का कहना है कि सरकार उनकी मांगे नही मान रही है इसलिए अब प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा। इसके लिए बार्डरों पर प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें