Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 17 Oct 2021
Reader's View :635
मुस्लिम भीड़ नें इस्कॉन मंदिर पर हमला कर हिन्दू युवा पार्था दास की हत्या की । एक अन्य गंभीर हालत में जख्मी
बांग्लादेश: 15 अक्टूबर 2021 को लगभग 3:30 बजे लगभग 200 लोगों की मुस्लिमों की उन्मादी भीड़ ने बांग्लादेश के नोआखाली जिले में चौमोनी मंदिर पर हमला करके युवा इस्कॉन अनुयायी पार्था दास की हत्या कर दी ।हमले के बाद मुस्लिमों की भीड़ के मंदिर परिसर से चले जाने के बाद पार्था दास की लाश मंदिर के ठीक बगल के तालाब में मिली। हमले में एक और भक्त, एचजी निमाई दास, गंभीर हालत में है और अस्पताल में अपने जीवन के लिए लड़ रहा है, और साथ ही कई अन्य लोग घायल हैं।
इस्कॉन के नारू-गोपाल दास ने कहा कि "हमारी मंदिर की संपत्ति को जला दिया गया, नष्ट कर दिया गया, और लूटा गया है। बांग्लादेश के भक्तों का दिल टूट गया है,"। इस्कॉन सूत्रों के अनुसार हमले में मारे गए पार्था दास एक उत्साही युवा भक्त थे और उनके समुदाय के सभी लोग उन्हें पसंद करते थे। इस हमले के विरोधस्वरूप इस्कॉन बांग्लादेश के उपाध्यक्ष राधारमन दास ने संयुक्त राष्ट्र संघ के सचिव को इस हत्याकांड से परिचित कराते हुए पत्र लिखा है. अपने पत्र में राधारमन दास ने बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की दयनीय हालत का उल्लेख भी किया है.। इसी के साथ उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ इस मामले की जाँच के लिए एक प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश भेजने की मांग करी है। भारत स्थित श्रीकृष्ण भक्त संगठन माधवास नें भी इस हत्याकांड का विरोध किया है और साथ में ऐसी हत्याओं के खिलाफ समाज से एकजुट रहने की अपील की है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.