Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 15 Oct 2021
Reader's View :534

सिन्धु बॉर्डर पर किसान आन्दोलन में दलित सिख लखबीर की तालिबानी तरीके से हत्या

दिल्ली : लखीमपुर खीरी में किसानों द्वारा ड्राईवर को पीट पीट कर मार डालनें के बाद अब सिन्धु बार्डर पर जारी किसान आन्दोलन में एक दलित सिख लखबीर की तालिबानी तरीके से हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है. मीडिया में जारी वीडियो में दलित सिख लखबीर की लाश किसी फ्रेम में लटकती दिख रही है जिसका हाथ कलाई से कटा हुआ है. लाश के बगल में ही कुछ सिख खड़े दिख रहे हैं. लखबीर सिंह की इस तरीके से की गई हत्या से सभी स्तब्ध हैं.

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बेअदबी के चलते लखवीर सिंह की हत्या की गई. लेकिन सवाल यह है कि लखवीर की बेअदबी का गवाह कौन है

.

नशे की हालत में गलती से पहुंचा प्रदर्शन स्थल : लखबीर नशे का लती था। कुछ लोगों का कहना है कि वह नशे की हालत में ही सिंघु बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन स्थल पर चला गया। वह इतने ज्यादा नशे में था कि उसे बिल्कुल होश नहीं था। उसे इस बात का सेंस नहीं था कि वह क्या कर रहा है।

किसान आन्दोलन समर्थक बैकफूट पर :अभी तक किसानों के आन्दोलन का समर्थन कर रहे तमाम नेता और कथित सामजिक कार्यकर्ता बैकफूट पर आ गये हैं. लखवीर सिंह की क्रूरतम तरीके से की गई हत्या की निंदा करने के बजाय ये छुटभैये नेता इस हत्या को आन्दोलन से जोड़ कर नहीं देखने की अपील कर रहे हैं.

निहंगों पर घटना का आरोप : बताया जा रहा है कि निहंगों ने ही युवक को जमकर पीटा। युवक को पीटने के बाद उसका निहंगों ने एक हाथ और एक पांव काट दिया। उसे घसीटते हुए बैरीकेडिंग के पास ले गए और रस्सियों से बांधकर उसे लटका दिया। इस दौरान उन्होंने उसके ऊपर की गई बर्बरता के कई वीडियो भी बनाए।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें