Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 15 Oct 2021
Reader's View :610
पूर्व पी एम मनमोहन सिंह की तबियत बिगड़ी, एम्स में किये गये भर्ती
दिल्ली: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को चेस्ट कंजेशन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद दिल्ली एम्स के कार्डियो न्यूरो टावर में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल मनमोहन सिंह की तबीयत स्थिर है और तबियत में सुधार हो रहा है पूर्व पीएम की तबियत ख़राब होने की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, 'मैं डॉ मनमोहन सिंह के अच्छी सेहत और जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से गुरुवार को मुलाकात की और डोक्टरों से उनकी सेहत का हाल चाल लिया. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को बुखार के बाद कमजोरी की शिकायत के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से एम्स, नई दिल्ली में मुलाकात की और उनकी सेहत का हाल जाना. एम्स के डॉक्टरों के अनुसार 89 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स के कार्डियो-न्यूरो केंद्र के निजी वार्ड में बुधवार को भर्ती कराया गया था और वह दिल की मरीज़ों के विशेषज्ञों की टीम की देख-रेख में हैं. श्री सिंह को सोमवार को बुखार आ गया था जो कि बाद में ठीक भी हो गया था लेकिन उन्हें कमजोरी महसूस होने लगी थी और सिर्फ तरल चीजों का सेवन कर पा रहे थे.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.