Written By :एजेन्सी
Updated on : 03 Oct 2021
Reader's View :729

ड्रग पार्टी करते शाहरुख़ के बेटे आर्यन समेत आठ गिरफ्तार

मुंबई, एजेंसियां। मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापा मारकर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है। इस ड्रग पार्टी में कई हाईप्रोफाइल और सिलेब्रिटीज से जुड़े लोगों के होने की बात भी सामने आ रही है। इस सिलसिले में एनसीबी द्वारा आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है, जिसमें बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल हैं।

यात्री बनकर की छापेमारी: एनसीबी की टीम क्रूज यात्री बनकर क्रूज पर स्वर हुई थी और पार्टी शुरू होते ही टीम ने पार्टी पर छापा मारा, जिसमें भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए । ड्रग पार्टी करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने दो महिलाओं समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है।

ये लोग हुए गिरफ्तार : एनसीबी मुंबई के डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि ड्रग पार्टी करने के सिलसिले में अरबाज मर्चेंट, मोहक जसवाल, मुनमुन धमेचा, आर्यन खान, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा से पूछताछ की जा रही है। वानखेड़े ने बताया कि इसके साथ ही एनसीबी ने मुंबई तट पर क्रूज रेव पार्टी के आयोजकों को भी समन भेजा है।

सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी ने तलाशी में अलग-अलग नशीले पदार्थ बरामद किए, जिसे कपड़ों, अंडरगार्मेंट्स और महिलाओं द्वारा अपने पर्स में छुपाया गया था। एनसीबी अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों को कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।

एजेंसी ने बताया कि पार्टी का आयोजन सोशल मीडिया के जरिए किया गया था। पार्टी में पर-पर्सन टिकट की कीमत 75 हजार रुपये से ज्यादा रखी गई थी।

नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद: एनसीबी को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि शनिवार शाम मुंबई से गोवा के लिए जा रहे क्रूज शिप कार्डेलिया पर बीच समुद्र में ड्रग्स पार्टी होने वाली है। जानकारी मिलने के बाद एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अपनी टीम के साथ सामान्य यात्री बनकर क्रूज शिप पर सवार हो गए। मुंबई की सीमा पार करते ही शिप पर पार्टी शुरू हो गई। यहां जहाज पर सवार लोग खुलेआम मादक पदार्थ लेने लगे। जानकारी के मुताबिक, टीम को तलाशी में कोकेन, हशीश और एमडी जैसे नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद होने में कामयाबी मिली है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Top 5 comments

Marie Mcginnis Says
Hey, are you starving to find the right leads? CompanyLeads.org has launched a limited time offer that covers all the countries in the world. At $149 once-off you get access to over 300 million leads categorized, targetted and ideal. Instant access and delivery. Visit CompanyLeads.org Regards, Marie
Elisha Glassey Says
We have a one time limited offer. 366,295,395 Leads for $20! BusinessLeads101.com!
Cathy Harr Says
Hi , Who would I contact at your company that handles ordering your logo products, t-shirts, and promotional items? For over 20 years we have been creating and supplying our clients with all their custom logo merchandise. We can put your logo onto anything including: -Custom Printed T-shirts / Hoodies -Pens -Mugs -T-shirts -Bags -Banners -Table Covers -Key chains -USB flash drives ---plus 350,000 other items! We also offer PPE items such as hand sanitizer and m

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें