Written By :
Updated on : 02 Oct 2021
Reader's View :435
देश को स्वतंत्र कराने से लेकर आत्म निर्भर बनाने की दिशा में,उनका त्याग,बलिदान, दर्शन,अनन्तकाल तक हम नयी पीढियो को ऊर्जामयी बनाती रहेगी : विनय जायसवाल
कुशीनगर 2 अक्टूबर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में नगरपालिका परिषद पडरौना कार्यालय के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मजयंती के अवसर पर अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा नगरपालिका कार्यालय में झण्डारोहण किया गया। तत्पश्चात स्वच्छता की शपथ ली गयी व सभागार में सभी आजादी के नायकों व महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नपाध्यक्ष श्री जायसवाल द्वारा इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई नायकों व सफाई सेवकों को शॉल व मिठाई देकर सम्मानित भी किया गया। नपाध्यक्ष ने इस मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि परमवंदनीय देश भक्त गांधी जी व शास्त्री जी के राष्टृ प्रेम को भुलाया नहीं जा सकता।देश को स्वतंत्र कराने से लेकर आत्म निर्भर बनाने की दिशा में,उनका त्याग,बलिदान,दूर दृष्टि, सुखद मार्ग दर्शन,अनन्तकाल तक हम नयी पीढियो को ऊर्जामयी बनाती रहेगी। साथ ही हम भारतीय सच्चे रूप से गाँधी जी और शास्त्री जी जयंती तब मनायेंगे , जब दोनों महान देश भक्तों के सादगी जीवन और दुरदर्शिता पर तन मन धन, से चिन्तन ,मनन, एवं खूद में आत्मसात करे, तभी इन दोनों महान देश के सपूतों की सच्ची जयंती मनाना होगा और भारत में रामराज्य की कल्पना सकार होगी और समाज के हर व्यक्ति में खुश हाली आयेगी ! साथ ही गाँधी एवं शास्त्री की परिकल्पना को हम सकार रूप में देने में सफल हो सकेंगे तथा विकास में भी हम विश्व गुरु के पदचिह्न को सकार कर सकेंगे ! उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ही 2 अक्टूबर के दिन स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई थी जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाने के लिए ग्राम व नगर जैसी छोटी इकाइयों के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने हर्ष जताते हुए बताया कि स्वच्छ पडरौना स्वस्थ पडरौना लक्ष्य प्राप्ति के लिए निकाय जिस प्रकार अपनी कर्मठता के साथ लगा हुआ है उसी का परिणाम है कि पिछले वर्ष हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में पडरौना ने पूरे उत्तरप्रदेश में कीर्तिमान हासिल किया था। देश की आजादी को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु उन्होंने जातिवाद क्षेत्रवाद से ऊपर उठते हुए राष्ट्रवाद की भावना को आजादी के रक्षक के रूप में परिभाषित किया। कार्यक्रम के दौरान उनके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल के अलावा ईओ ए एन सिंह ,सभासद विजय यादव, राकेश मद्धेशिया, सुभाष सोनी, सुरेश चौरसिया, रामाश्रय गौतम ,सोनू यादव ,राजन जायसवाल, सौरभ सिंह ,अनूप गौड़, विनय मद्धेशिया, अजय शर्मा, आनंद रावत, श्याम साहा, आकाश वर्मा ,अर्जुन पटेल, गौतम गुप्ता, रोहन विश्वकर्मा, मानस मिश्र, नीरज मिश्रा ,भरत चौधरी ,अमित तिवारी सहित नगरपालिका के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे!
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.