Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 02 Oct 2021
Reader's View :537
एस आई टी ने किया खुलासा, आगरा मेरठ में पोस्टिंग का रेट है 60 से 80 लाख
लखनऊ : एस आई टी ने आई पी एस अफसरों को मलाईदार पोस्टिंग दिलवाने में आहम भूमिका रखने वाले पूर्व डीजीपी ओपी सिंह की तत्कालीन भूमिका की जाँच की माग की है. मालूम हो कि जिलों में कमाऊ जगह पर पोस्टिंग दिलाने के लिए धन उगाही का खेल कोई नहीं नहीं है. पिछले दिनों में शासन द्वारा गठित एस आई टी ने शासन को जो जाँच रिपोर्ट सौंपी है उसमे आई पी एस अधिकारी हिमांशु कुमार और अजयपाल शर्मा द्वारा आगरा और मेरठ जैसे जिलों में पोस्टिंग दिलवाने के बदले दलालों को 60 से 80 लाख देने की बात कही गई है. एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने लिखा योगी को पत्र : एक्टिविस्ट डॉक्टर नूतन ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में ट्रान्सफर और पोस्टिंग की शिकायटन में पूर्व डीजीपी ओपी सिंह की भूमिका की जाँच की मांग की है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.