Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 02 Oct 2021
Reader's View :807

सीबीआई करेगी मनीष गुप्ता हत्याकांड की जाँच, कानपूर ट्रान्सफर हुआ केस

लखनऊ : गोरखपुर में हाल में घटित और बहुचर्चित कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड की जाँच सीबीआई को सौप दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग ने केस को सीबीआइ को सौंपने का निर्णय लिया है।

इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने केस को गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर करने और मनीष गुप्ता की पत्नी को कानपुर विकास प्राधिकरण में ओएसडी के पद पर तैनात करने का भी निर्देश दिया है। गोरखपुर में मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में दर्ज केस के कानपुर ट्रांसफर होने के बाद जब तक सीबीआइ केस को टेकओवर नहीं करती है, तब तक कानपुर में एसआइटी गठित कर केस की जांच शुरु कराई जाएगी।

मनीष गुप्ता के परिवार को 40 लाख रुपया की आर्थिक सहायता भी देने का निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है। यह धनराशि भी शीघ्र पीडि़त परिवार को प्रदान किया जाएगी। मालूम हो कि मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने कानपुर में भेंट के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ से इस केस को सीबीआइ को सौपने की मांग की थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको इसका आश्वासन भी दिया था।

जाँच के लिएपांच सदस्यीय एसआइटी गठित सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मनीष हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुमार तिवारी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन भी कर दिया। एसआइटी के अध्यक्ष अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुमार तिवारी बनाए गए हैं और डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी सदस्य होंगी। एडिशनल डीसीपी पश्चिम बृजेश कुमार श्रीवास्तव मुख्य विवेचना अधिकारी होंगे। इसके अलावा इंस्पेक्टर रैंक के दो पुलिस अधिकारी सह विवेचक होंगे। अभी सह विवेचकों के नामों का फैसला नहीं लिया गया है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें