Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 03 Oct 2021
Reader's View :638
पाकिस्तान स्थित पेशावर में सिख हकीम की बेरहमी से हत्या
दिल्ली: पाकिस्तान स्थित पेशावर में गुरुवार को हमलावरों ने यूनानी पद्धति से चिकित्सा करने वाले एक सिख हकीम की क्लीनिक में ही गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार हकीम सरदार सतनाम सिंह (खालसा) को अज्ञात हमलावरों ने चार गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। सतनाम सिंह पेशावर के सिख समुदाय के जानेमाने नाम थे और चरसाद्दा रोड पर धरमांदर फार्मेसी नामक क्लीनिक का संचालन करते थे। पेशावर में करीब 15 हजार सिख रहते हैं, जिनमें से ज्यादातर प्रांतीय राजधानी के करीबी जोगन शाह में बसे हुए हैं। अधिकतर सिख कारोबार करते हैं, जबकि कुछ फार्मेसी का भी संचालन करते हैं। मालूम हो कि कि वर्ष 2018 में पेशावर निवासी चरणजीत सिंह की भी इसी प्रकार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
साल 2016 में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेशनल एसेंबली सदस्य सोरेन सिंह व वर्ष 2020 में शहर के न्यूज एंकर रविंदर सिंह की भी हत्या हो चुकी है। वर्ष 2017 की जनगणना के अनुसार हिंदू पाकिस्तान का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है, जबकि ईसाई दूसरे नंबर पर आता है। सिख, अहमदी व पारसी भी अल्पसंख्यक समुदाय में शामिल हैं। पाकिस्तान में रहने वाले धार्मिक अल्पसंख्यकों को इस्लामी आतंकियों द्वारा सताया जाना बदस्तूर जारी है और इसी के साथ उन्हें अपने अधिकारों के क्रूर दमन का सामना करना पड़ रहा है। इस्लामिक गुंडे आये दिन किसी न किसी अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति, उसकी दूकान को निशाना बनाते ही रहते है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.