Written By :जीवन आनंद मिश्रा
Updated on : 28 Sep 2021
Reader's View :225

DRDO ने किया आकाश प्राइम नाम के एक नई मिसाइल का परिक्षण

चांदीपुर : आज DRDO ने आकाश प्राइम नाम के एक नई मिसाइल का परिक्षण किया है. आकाश प्राइम सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली के एक नए संस्करण है, जो आज एकीकृत परीक्षण रेंज ओडिशा से परीक्षण किया गया है.

कई रक्षा विश्लेषकों के अनुसार, आकाश प्राइम वास्तव में आकाश Mk1S को फिर से री-डिजाइन करके तैयार किया गया है, जिसका भारतीय सेना द्वारा पांच बार परीक्षण किया जा चुका है. आकाश प्राइम अपने लक्ष्य को अधिक सटीक तरीके से भेदने में सक्षम है !! कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाश प्राइम में ऊंचाई वाले विषम जलवायु परिस्थितियों से निपटने के लिए रडार और ट्रैकिंग के साथ ही लॉन्च सिस्टम के लिए कई अतिरिक्त फीचर्स मौजूद हैं.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें