Written By :ममता तिवारी
Updated on : 26 Sep 2021
Reader's View :911

मोदी सरकार और योगी सरकार आप की जन-जन की सरकार है : स्वामी प्रसाद मौर्या

कुशीनगर 26 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विकासखंड विशुनपुरा के मुख्यालय मंशाछापर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस के अवसर पर जन कल्याण मेला का उद्घाटन एवं हितलाभ योजनाओं का वितरण का कार्यक्रम प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार आप की सरकार है, जन-जन की सरकार है। इनके नेतृत्व में चतुर्दिक विकास हुआ है एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से करोड़ो जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया जा रहा है।

सरकार के नारे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि आपके विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की जा रही है। सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा की 40 लाख प्रधानमंत्री आवास, 02 लाख मुख्यमंत्री आवास, 02 करोड़ 62 लाख निःशुल्क शौचालय, 01 करोड़ 32 लाख परिवारों तक निशुल्क बिजली, 18 करोड़ को निशुल्क खाद्यान्न वितरण, 1करोड़10 लाख को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में 40 लाख मजदूरों के खाते में ₹ 1000 एवं 15 दिन का खाद्यान्न वितरण, 37 लाख निर्माण मजदूरों को दो किस्तों में हजार- हजार रुपये की आर्थिक सहायता, 14 लाख दिहाड़ी मजदूरों को ₹ 1000 की आर्थिक सहायता जैसी तमाम योजनाओं को गिनाते हुए उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मिशन शक्ति, सामूहिक विवाह योजना की भी चर्चा की।

उन्होंने कहा कि अब सामूहिक विवाह समारोह कुशीनगर में होगा इसकी तिथि जल्द ही तय होगी। उन्होंने कहा कि जो पंजीकृत श्रमिक घर पर भी अपनी बेटियों की शादी कर रहे हैं उसे भी ₹ 55 हज़ार की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है । इस क्रम में आगे उन्होंने रामावतार प्रसाद, नेपाल ,मदन यादव और जीतेंद्र को घर पर शादी के लिए चेक भी प्रदान किया। उन्होनें बताया कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत जनता की ताकत है। उन्होंने यह भी कहा कि हम आपके हैं और आप हमारे हैं। आपने हम पर विश्वास जताया तो हम आपके परिवार के सदस्य हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने बेटे और बेटियों को पढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि चाहे गरीबी आड़े आवे किंतु चुनौतियों को स्वीकार करें और अपने बच्चे को पढ़ावें।किसी भी प्रकार के अभाव को सहन कर लीजिए, रोटी के टुकड़े में कटौती कर लीजिए, कपड़ों में कटौती कर लीजिए किंतु बच्चों को पढ़ाने के मामले में किसी प्रकार की कोताही न करें।

जिलाधिकारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे काफी सक्रिय और कर्मठ जिलाधिकारी हैं। सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्रा ने भी संबोधित किया और सरकार के विकास कार्यो को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में विकास का कार्य ज्यादा हो रहा है। आम जनता संतुष्ट और प्रसन्न है। इस क्रम में कोआपरेटिव के चेयरमैन लल्लन मिश्रा ने दीनदयाल जी को याद करते हुए बताया कि उनका यह सोचना था कि जब तक गरीब का जीवन स्तर ऊपर नहीं उठेगा ! तब तक हम लड़ते रहेंगे।

सभी जनप्रतिनिधियों ने और मंत्री ने जिलाधिकारी की एक सुर से प्रशंसा करते हुए कहा कि ये काफी कर्मठ और ईमानदार जिलाधिकारी हैं और इन्होंने जिले में काफी अच्छा कार्य किया है ।सभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने मंत्री को विभिन्न योजनाओं के प्रति संवेदनशील होने पर आभार प्रकट किया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी गणों को भी बधाइयां दी। इस अवसर पर अधिकारीगणों में परियोजना निदेशक राजनाथ भगत, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, उप कृषि निदेशक बी के मौर्य तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगणो में अभय प्रताप सिंह, सुधीर राव, किशोर यादव, आलोक चौबे, दिनेश चौधरी, कपिल देव श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद, राधेश्याम गुप्ता, रामेश्वर कुशवाहा, वासुदेव राय एवं कई ग्राम प्रधानों के साथ अन्य जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।सभा को संबोधित करने के बाद विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा कार्ड वितरित किया गया।

इस क्रम में जिला पंचायती राज, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग,समाज कल्याण, उद्योग विभाग, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला पूर्ति विभाग आदि की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शामिल थे। मंत्री द्वारा साइकिल वितरण कार्यक्रम में 51 बच्चों को साइकिल वितरित किया गया ! जिसमें 34 लड़कियां और 17 लड़के थे। इसके बाद वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ! जहां मंत्री और जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण किया। फिर उन्होनें विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Top 5 comments

Edwin Cruickshank Says
Hi, Your website is only listed in 8 out of a possible 12,489 directories. We are a service that lists your website in all these directories. Please visit us on DirectoryBump.com to find our more. Regards, Edwin Cruickshank
Amado Barela Says
DataList2023.com
Lionel Hain Says
Hello, we visited nyayadhish.in and noticed you do not have a mobile application. We have a service that provides mobile Apps to companies just like yours. You can learn more by visiting us on MakeMySiteMobile.com Regards, Lionel
Adriana McIlwraith Says
DataList2023.com presents all the new leads for you per country! Visit us on DataList2023.com
Roberto Augustine Says
Hello nyayadhish.in, We noticed you are only listed in 18 out of a possible 10k+ directories. You can view your ranking here: https://directoryregistar.info/nyayadhish.in?id=MTg= Get more traffic, leads and sales by having your business rank high on search engines. We've automated everything that we possibly could to make submitting your website a breeze. Visit us on https://directoryregistar.info and get submitted 10k+ directories.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें