Written By :ममता तिवारी
Updated on : 25 Sep 2021
Reader's View :631
शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार प्रारंभ
कुशीनगर 25 सितम्बर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/ परियोजना निदेशक विंध्यवासिनी राय ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना *मिशन रोजगार* प्रारंभ की गई है। शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराए जाने के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है । मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण का कार्य कराया जाता है। उक्त के साथ ही कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से शहरी गरीबों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। अपर जिला अधिकारी ने मिशन निदेशक राज्य शहरी आजीविका मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में बताया कि अधिक से अधिक शहरी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार एवं सेवायोजित कराए जाने हेतु अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में तीन दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी सूचना पृथक से जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद कुशीनगर के अंतर्गत डे0- एन0यू0एल0एम0- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत चयनित/ निकाय शहर - पडरौना नगर पालिका परिषद के शहरी बेरोजगार युवाओं (जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रुपए एक लाख से अधिक ना हो) से स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण अधिकतम रुपए दो लाख एवं समूह ऋण अधिकतम रू0-10 लाख तक अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित ऋण प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। ऋण आवेदन का प्रारूप किसी भी कार्य दिवस में डुडा / संबंधित निकाय से प्राप्त कर अपना आवेदन पत्र आवश्यक अभिलेखों सहित संबंधित डुडा कार्यालय अथवा नगर निकाय में दिनांक 25-09- 21 से दिनांक 30-09-2021 तक जमा कर सकते हैं । पात्र आवेदकों को बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत कराए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.