Written By :ममता तिवारी
Updated on : 19 Sep 2021
Reader's View :1134

कुशीनगर में 3269 रोगियों को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं दी गई

कुशीनगर 19 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला जनपद कुशीनगर के समस्त 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाया गया।

इसमें 1271 पुरुष 1467 महिलाएं एवं 531 बच्चों का पंजीकरण कर आवश्यक उपचार किया गया। कुल 3269 रोगियों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया। इन स्वास्थ्य मेलों में श्वांस के कुल 309 रोगी, पेट के 246 रोगी, बुखार के 300 रोगी, मधुमेह के 255 रोगी, त्वचा के कुल 520 रोगी, टीवी के कुल 7 रोगी, रक्त अल्पता के कुल 94 रोगी, उच्च रक्तचाप के कुल 96 रोगी लाभान्वित हुए। अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के रोगी देखे गए। साथ ही कुल 122 आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली सभी योजनाओं के बारे में जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार किया गया। इस क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सपहा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी जी ने किया। उक्त मेले का निरीक्षण जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया गया। जनपद के कुल 194 चिकित्सकों एवं 410 पैरामेडिकल स्टाफ ने अपना योगदान दिया।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें