Written By :ममता तिवारी
Updated on : 19 Sep 2021
Reader's View :595

कुशीनगर में सांसद ने साढ़े चार वर्ष के सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

कुशीनगर 19 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े 4 वर्ष की उपलब्धियों के संदर्भ में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई ।

प्रेस वार्ता को सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने संबोधित किया ।उनके द्वारा जनपद कुशीनगर में साढ़े 4 वर्ष की उपलब्धियों का विवरण दिया गया । उन्होंने पत्रकारों से अनुरोध किया कि समस्त उपलब्धियों को जनता के सामने लाने का कष्ट करें। इस बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने भी समस्त मीडिया बंधुओं का धन्यवाद करते हुए उन्हें सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जनता तक पहुंचाए जाने का अनुरोध किया।

इसमें साढ़े 4 वर्ष की उपलब्धि संबंधी फोल्डर का भी विमोचन व वितरण किया गया। सांसद ने कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण पूर्ण कर शीघ्र ही संचालन किया जाने की बात कही गई! कुशीनगर जिले में 281. 45 करोड़ रुपए का राजकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य प्रमुख रहा !

इस अवसर पर विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी, विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी, विधायक हाटा पवन केडिया, प्रतिनिधि सांसद देवरिया राधेश्याम पांडे, विधायक पडरौना प्रतिनिधि श्रीराम , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्र, भाजपा के जनपद प्रभारी रमेश सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें